Here you got viral news and political news, sports news, Entertainment news

Tuesday, July 10, 2018

दलजीत दोसांझ ने अपने पसंदीदा डाइरेक्टर को क्यों मना कर दिया फिल्म साइन करने से?



पंजाबी सिनेमा के सुपर स्टार एक्टर, गायक, जज दलजीत दोसांझ ने बताया कि उन्हे बॉलीवुड के एक बहुत बड़े डाइरेक्टर जो उनके बहुत फेवरेट हैं वे मुझे अपनी एक फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे लेकिन मैंने उस फ़िल्म को मना कर दिया.
वो डाइरेक्टर चाहते थे कि मैं उनकी फ़िल्म मे बिना किसी पगड़ी के काम करू जो मुझे मंजूर नहीं था. एक सिख के लिए उसके सिर पर पगड़ी रहना जरूरी है.
सिख धर्म में आस्था रखने वालों के लिए पांच  - केश, कंघा, कृपाण, कड़ा, कच्छा का बहुत महत्व हैै.
दलजीत ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है जिसमें उड़ता पंजाब, वेलकम टू न्यू यॉर्क आदि है.  अभी उनकी  सूरमा फिल्म आ रही है  जिसको शाद अली ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में  तापसी पन्नू भी काम कर रही है.
सूरमा फ़िल्म भारत के मशहूर हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है इस फिल्म में मैं  उनकी जीवनी को दिखाया गया है.
कैसे अपनी अपंगता से लड़ते हुए उन्होंने फिर से भारत के लिए खेलना शुरू किया. 
Share:

0 comments:

Post a Comment