Here you got viral news and political news, sports news, Entertainment news

Friday, July 20, 2018

मूवी रिव्यू :- धड़क





स्टार कास्ट :-  ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और आशुतोष                      राणा आदि
निर्देशक :-  शशांक खेतान
निर्माता :-   करण जौहर
अवधि :-  2 घंटा 17 मिनट
रेटिंग :-  3.5
मराठी की मशहूर फिल्म सैराट का आफिशियल हिंदी रीमेक धड़क है जिसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया है. 
इस फिल्म का इंतजार लोग बहुत बेसब्री से कर रहे थे. मराठी फिल्म सैराट ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और उस फिल्म को पूरे भारत में पसंद किया था. सैराट फिल्म को कन्नड़ और पंजाबी में भी रीमेक किया गया था.  
कहानी :-  फिल्म की कहानी की शुरुआत उदयपुर से होती है. जहा का दबंग रतन सिंह (आशुतोष राणा) है और उसकी एक बेटी है जिसका नाम पार्वती सिंह (जाह्नवी कपूर) है. 
उदयपुर में ही एक टूर गाइड मधुकर वागले (ईशान खट्टर) भी है जिसका परिवार एक रेस्टोरेंट चलाता है. 
पार्वती और मधुकर दोनों मिलते हैं और उनमें प्यार हो जाता है फिर तभी उनके परिवार को पता चलता है.
 रतन सिंह और उसका बेटा इस प्यार को पसंद नहीं करता है और उन्हें रोकने की कोशिश करते है इसकी वजह से फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं. 
फिल्म उदयपुर से नागपुर और वहां से कोलकाता तक पहुंचती है. फिल्म के अंत में क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
एक्टिंग :-  पहली फिल्म होते हुए भी जानवी कपूर ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है. 
ईशान खट्टर की भी यह पहली हिंदी फिल्म है. इसके पहले उन्होंने ईरानियन डायरेक्टर मजीद मजीदी की फिल्म ब्यान द क्लाउड में काम किया था. ईशान इस फिल्म में अपने किरदार में बहुत जमे हैं. 
आशुतोष राणा और ईशान खट्टर के दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर ने भी बहुत अच्छा काम किया है. 
डायरेक्शन :- फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने बहुत अच्छा किया है. फिल्म सिनेमैटोग्राफी भी बहुत अच्छे से किया गया है. उदयपुर और कोलकाता की लोकेशन का चित्र बहुत ही खूबसूरत है. 
फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ही स्लो है लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ती है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स सैराट के क्लाइमैक्स से थोड़ा अलग है. 
म्यूजिक :- सैराट का संगीत बहुत ही पॉपुलर था. इसकी वजह से धड़क का संगीत भी उसी फिल्म के संगीत की तरह रखा गया है लेकिन जिन्होंने उस फिल्म के सॉन्ग को मराठी में सुना होगा उन्हें इस फिल्म का गाना पसंद नहीं आएगा. 
निष्कर्ष :- अगर आप शशांक खेतान की डायरेक्शन को और ईशान और जानवी कपूर की जोड़ी को देखना चाहते हैं तो आप यह फिल्म देख सकते. 
 आप सैराट को हिंदी में देखना चाहते हैं तो भी इस फिल्म को पसंद कर सकते हैं. अगर आप रोमांटिक फिल्म पसंद करते हैं या सामाजिक सरोकार की फिल्में पसंद करते हैं तो भी आप इस फिल्म को देख सकते हैं. 
Share:

0 comments:

Post a Comment