Here you got viral news and political news, sports news, Entertainment news

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday, July 20, 2018

मूवी रिव्यू :- धड़क





स्टार कास्ट :-  ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और आशुतोष                      राणा आदि
निर्देशक :-  शशांक खेतान
निर्माता :-   करण जौहर
अवधि :-  2 घंटा 17 मिनट
रेटिंग :-  3.5
मराठी की मशहूर फिल्म सैराट का आफिशियल हिंदी रीमेक धड़क है जिसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया है. 
इस फिल्म का इंतजार लोग बहुत बेसब्री से कर रहे थे. मराठी फिल्म सैराट ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और उस फिल्म को पूरे भारत में पसंद किया था. सैराट फिल्म को कन्नड़ और पंजाबी में भी रीमेक किया गया था.  
कहानी :-  फिल्म की कहानी की शुरुआत उदयपुर से होती है. जहा का दबंग रतन सिंह (आशुतोष राणा) है और उसकी एक बेटी है जिसका नाम पार्वती सिंह (जाह्नवी कपूर) है. 
उदयपुर में ही एक टूर गाइड मधुकर वागले (ईशान खट्टर) भी है जिसका परिवार एक रेस्टोरेंट चलाता है. 
पार्वती और मधुकर दोनों मिलते हैं और उनमें प्यार हो जाता है फिर तभी उनके परिवार को पता चलता है.
 रतन सिंह और उसका बेटा इस प्यार को पसंद नहीं करता है और उन्हें रोकने की कोशिश करते है इसकी वजह से फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं. 
फिल्म उदयपुर से नागपुर और वहां से कोलकाता तक पहुंचती है. फिल्म के अंत में क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
एक्टिंग :-  पहली फिल्म होते हुए भी जानवी कपूर ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है. 
ईशान खट्टर की भी यह पहली हिंदी फिल्म है. इसके पहले उन्होंने ईरानियन डायरेक्टर मजीद मजीदी की फिल्म ब्यान द क्लाउड में काम किया था. ईशान इस फिल्म में अपने किरदार में बहुत जमे हैं. 
आशुतोष राणा और ईशान खट्टर के दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर ने भी बहुत अच्छा काम किया है. 
डायरेक्शन :- फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने बहुत अच्छा किया है. फिल्म सिनेमैटोग्राफी भी बहुत अच्छे से किया गया है. उदयपुर और कोलकाता की लोकेशन का चित्र बहुत ही खूबसूरत है. 
फिल्म का पहला हिस्सा बहुत ही स्लो है लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ती है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स सैराट के क्लाइमैक्स से थोड़ा अलग है. 
म्यूजिक :- सैराट का संगीत बहुत ही पॉपुलर था. इसकी वजह से धड़क का संगीत भी उसी फिल्म के संगीत की तरह रखा गया है लेकिन जिन्होंने उस फिल्म के सॉन्ग को मराठी में सुना होगा उन्हें इस फिल्म का गाना पसंद नहीं आएगा. 
निष्कर्ष :- अगर आप शशांक खेतान की डायरेक्शन को और ईशान और जानवी कपूर की जोड़ी को देखना चाहते हैं तो आप यह फिल्म देख सकते. 
 आप सैराट को हिंदी में देखना चाहते हैं तो भी इस फिल्म को पसंद कर सकते हैं. अगर आप रोमांटिक फिल्म पसंद करते हैं या सामाजिक सरोकार की फिल्में पसंद करते हैं तो भी आप इस फिल्म को देख सकते हैं. 
Share:

Tuesday, July 10, 2018

दलजीत दोसांझ ने अपने पसंदीदा डाइरेक्टर को क्यों मना कर दिया फिल्म साइन करने से?



पंजाबी सिनेमा के सुपर स्टार एक्टर, गायक, जज दलजीत दोसांझ ने बताया कि उन्हे बॉलीवुड के एक बहुत बड़े डाइरेक्टर जो उनके बहुत फेवरेट हैं वे मुझे अपनी एक फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे लेकिन मैंने उस फ़िल्म को मना कर दिया.
वो डाइरेक्टर चाहते थे कि मैं उनकी फ़िल्म मे बिना किसी पगड़ी के काम करू जो मुझे मंजूर नहीं था. एक सिख के लिए उसके सिर पर पगड़ी रहना जरूरी है.
सिख धर्म में आस्था रखने वालों के लिए पांच  - केश, कंघा, कृपाण, कड़ा, कच्छा का बहुत महत्व हैै.
दलजीत ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है जिसमें उड़ता पंजाब, वेलकम टू न्यू यॉर्क आदि है.  अभी उनकी  सूरमा फिल्म आ रही है  जिसको शाद अली ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में  तापसी पन्नू भी काम कर रही है.
सूरमा फ़िल्म भारत के मशहूर हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है इस फिल्म में मैं  उनकी जीवनी को दिखाया गया है.
कैसे अपनी अपंगता से लड़ते हुए उन्होंने फिर से भारत के लिए खेलना शुरू किया. 
Share:

Sunday, July 8, 2018

जर्नलिस्ट ने राज कुमार हिरानी से SANJU फ़िल्म की सक्सेस के बारे में पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया!



राजकुमार हिरानी की नई फिल्म SANJU जो पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी  जिसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल किया था.
इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. सात दिन के भीतर ही 200 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया.
यह फ़िल्म रणबीर कपूर की अब तक का सबसे बड़ी फ़िल्म है. इस फ़िल्म से पहले रणबीर कपूर का फिल्मी करियर डवाडोल हो गया था.
Ae Dil Hai Mushkil फिल्म को छोड़ कर उनकी अन्य फिल्मे जैसे Bombay Velvet, Besharam, Tamasha और Jagga Jasoos फ्लॉप हो गई थी.
जबकि राजकुमार हिरानी की सभी फिल्मे सुपर हिट हो रही है. हिरानी ने रणबीर कपूर के साथ ये दूसरी फिल्म की है जो बॉक्स ऑफिस पर झण्डे गाड़ रही है.
जब एंटरटेनमेंट टाइम्स के पत्रकार ने उनसे इस फिल्म के सक्सेस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,
मैं उन दर्शकों का आभारी हूं जिन्होंने फिल्म को गले लगा लिया है. मैं बस इतना कह सकता हूं कि मुझे दर्शकों का आशीर्वाद मिलता है. आपको बस एक फिल्म बनाना है और उम्मीद करना है कि लोग इसे पसंद करेंगे. इस समय, मैं उन दर्शकों के लिए आभारी  हूं जिन्होंने फिल्म को गले लगा लिया है क्योंकि फिल्म रिलीज होने से पहले, हम सभी घबराए थे. यह एक परीक्षा की तरह था. जब एक फिल्म निर्माता एक फिल्म बनाता है, तो वह चाहता है कि दर्शकों को यह पसंद आए. मैं प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा कर रहा था और अब मुझे बहुत अच्छा लगा कि लोगों ने इसे अपना बना दिया है। "
Copyright images :- Instagram 
Share:

Friday, June 15, 2018

15 Eid Mubarak images who we use in 2018



    
 
  
          
            

Share:

17 Laughing Colour facebook page memes and images

















Share:

15 awesome daily good morning whatsapp images in hindi

Dosto yha per aap ko 15 good morning whatsapp images hindi me diya gye hai. Aap inka upyog kar sakte hai



Share: